पंजाब भर में मार्किट कमेटियों का गठन

चंडीगढ़, 30 दिसम्बर (एन.एस. परवाना) : आम आदमी पार्टी विधायक दल पंजाब के चीफ व्हिप स. कुलतार सिंह संधवां ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की है कि अब जबकि उन्होंने लगभग तीन वर्ष बाद मार्किट कमेटियों का गठन करना शुरू कर दिया है तो बेहतर यही रहेगा कि पंजाब विधानसभा की कमेटियां बनाने समय जिस तरह स्पीकर सभी पार्टियों (सदन में) को अनुपात अनुसार प्रतिनिधिता देते हैं, उसी तरह सरकार भी इन कमेटियों में सभी पार्टियों को प्रतिनिधित्व दिया करें। चाहे संबंधित कानून में आवश्यक संशोधन ही क्यों न करना पड़े।इन कमेटियों में राजनीतिक पार्टियों को प्रोड्यूसरों, किसानों, आढ़तियों तथा तोल के प्रतिनिधि भी शामिल किये जायें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मामला राज्य विधानसभा के अगले सत्र में भी उठायेगी, पर बेहतर यही है कि बाकी कमेटियां नामांकन करने समय मेरे सुझाव पर संजीदगी से विचार किया जाये। लोकतंत्र की मज़बूती हेतु यह ज़रूरी है। इस दौरान लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान स. सिमरजीत सिंह बैंस विधायक ने भी मार्किट कमेटियों में बाकी पार्टियों को भी प्रतिनधित्व दिये जाने पर सुझाव का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बाकी कमेटियों के गठन करने समय विपक्षी पार्टियों को प्रतिनिधित्व ज़रूर दिया जाना चाहिए।