हवेली टोडर मल की देखभाल हेतु शिरोमणि कमेटी व सरकार को भेजा नोटिस

चंडीगढ़, 30 दिसम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती): फतेहगढ़ साहिब में मौजूदा हवेली टोडरमल (जहाज़ महल) के नवीनीकरण तथा इसकी देखभाल हेतु पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एच.सी. अरोड़ा ने मुख्य सचिव शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और मुख्य सचिव पंजाब को एक कानूनी नोटिस भेजा है। अरोड़ा ने कमेटी तथा सरकार का ध्यान दिलाया है कि 17वीं शताब्दी में टोडर मल सरहिंद का स्थानीय कारोबारी था तथा सिख गुरुओं का पैरोकार था और वह उस समय मुगल काल के नवाब वज़ीर खान की कचहरी का दीवान भी था। 
टोडर मल ने 1704 ई० में माता गुजर कौर और छोटे साहिबज़ादों के संस्कार वाली भूमि बेमिसाल दौलत से खरीदी थी। शिरोमणि कमेटी तथा सरकार का ध्यान दिलाया गया है कि महान कार्य करने के कारण टोडर मल को आज सिखों, हिन्दुओं तथा मुसलमानों में याद किया जाता है पर उसकी हवेली खस्ता हालत में पड़ी है और इसकी किसी ने देखभाल नहीं की। अरोड़ा ने इन तथ्यों से कमेटी तथा सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक महत्वता वाली इस हवेली की देखभाल की जानी चाहिए और इस को पुरातत्व विभाग द्वारा पुन: बनाया जाना चाहिये।  कहा है कि ऐसा पता चला है कि वर्ष 2016 में यह हवेली शिरोमणि कमेटी के हवाले कर दी गई थी पर इसकी देखभाल का काम धीमी रफ्तार में चल रहा है और ऐसे हालात में यह अगले एक या दो दशकों में भी पूरा होता नहीं दिख रहा। कहा है कि यदि इस नोटिस के जवाब में एक महीने में कोई कार्रवाई नहीं होती तो हाईकोर्ट में लोकहित याचिका दाखिल की जायेगी।