बस किराए में 2 पैसे की वृद्धि

होशियारपुर, 30 दिसम्बर (बलजिंदरपाल सिंह): पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में बसों का आम किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। इस संबंधी पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग ने 30 दिसम्बर को लिए फैसले के ज़रिये 2 पैसे प्रति किलोमीटर आम बस का किराया बढ़ा दिया है, जिससे अब 1.14 पैसे से बढ़कर किराया प्रति किलोमीटर 1.16 पैसे होगा। इसी तरह सामान्य ए.सी. बसों का किराया 139.20 पैसे, इंटैग्रल कोच का 208.80 पैसे व सुपर इंटैग्रल कोच का किराया 232.00 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है। यह वृद्धि 1 जनवरी से लागू होगी।