पटना साहिब में प्रकाश पर्व समारोह शुरू


पटना साहिब, 31 दिसम्बर (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल):तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब (बिहार) में श्रद्धा भावना से मनाये जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 353वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की शुरूआत आज गुरमर्यादा अनुसार हुई जिसमें सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर द्वारा जहां शुरूआती अरदास के उपरांत हुकमनामा लिया वहीं देश विदेश से पहुंची संगत ने शिरकत की। इससे पहले तख्त साहिब में पहले पहर (अमृत समय) परम्परा अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया गया। उपरांत हजूरी रागी भाई रजनीश सिंह के जत्थे द्वारा आसां दी वार, भाई कविंदर सिंह, भाई इकबाल सिंह बड़ू साहिब, भाई जसबीर सिंह खालसा, भाई हिम्मत सिंह, भाई जगत सिंह, भाई सतनाम सिंह के जत्थे द्वारा इलाही बाणी का रसमयी कीर्तन किया गया जबकि सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर द्वारा शस्त्र दर्शन और ज्ञानी जसवंत सिंह ने गुरु इतिहास से संगत को अवगत करवाया। इस अवसर पर कविश्री कथा भाई रणधीर सिंह, भाई जसबीर सिंह मत्तेवाल, ज्ञानी अमरजीत सिंह गुरदासपुरी और ज्ञानी पूर्ण सिंह अर्शी के जत्थे ने ढाडी कला द्वारा इतिहास की सांझ डाली।
कवि दरबार करवाया : इस दौरान गुरमति समागम दौरान विशेष कवि दरबार करवाया गया जिसमें कवि सुरजीत सिंह आर्टिस्ट, कवि गुरचरन सिंह चरन, कवि हरिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, बीबी जतिन्द्र कौर, हरभजन सिंह सवंद, बलबीर सिंह बोल आदि ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन, शिक्षा और फलसफे संबंधी प्रभावशाली पेशकारी दी। इस दौरान पंजाब के कवि रछपाल सिंह पाल जालंधर द्वारा स्टेज संचालन किया गया।