चीन सीमा पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत : सेना प्रमुख

नई दिल्ली, 1 जनवरी (इंट) : भारतीय सेना लंबे समय से पश्चिमी सीमा यानी पाकिस्तान से लगे बॉर्डर पर निगरानी करती रही है, लेकिन अब चीन सीमा पर भी ध्यान केन्द्रित किए जाने की ज़रूरत है। पहली बार गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद नए सेनाप्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा कि पिछले दौर में हमने पश्चिमी मोर्चे पर बहुत ध्यान दिया है। अब उत्तरी मोर्चे पर भी उसी तरह से ध्यान दिए जाने की दिए जाने की ज़रूरत है। देश के लिए किसी भी खतरे से निपटने में सेना सक्षम है। इस दिशा में हम अपनी क्षमता को बढ़ाने में जुटे हैं। हम अपनी उत्तरी सीमा के साथ ही उत्तर पूर्व की सीमा को भी मज़बूत करने में जुटे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान चीन से तनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति के लिए हमारी ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। हम अपनी सीमाओं पर लगातार शांति और स्थिरता को बनाए रखने में सफल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। इसी तरह शांति से हम किसी हल तक पहुंचेंगे। किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहने और सेना की आधुनिकता के लिहाज से हम तैयारी कर रहे हैं। यही चीजें हमारी सेना की प्राथमिकता में हैं।