निकिल-कॉपर-जस्ता तेज : टिन-पीतल नरम

नई दिल्ली, 2 जनवरी (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की पूछपरख से निकिल में कुछ मजबूती लिये बाजार बंद हुए। वायदा में भी बाजार यहां 7/8 रुपए प्रति किलो बढ़ गया, जिससे स्थानीय अलौह धातु बाजार में भी 5 रुपए बढ़कर रसियन प्लेट 1150/1160 रुपए हो गयी। इंको के भाव 15 रुपए किलो शॉर्टेज के चलते उछल गये। कॉपर भी एलएमई के तेज समाचार से दो रुपए बढ़कर यहां आरमेचर 435 एवं पट 430 रुपए प्रति किलो हो गये। जस्ता भी एक रुपया बढ़कर 204 रुपए बिक गया। वहीं बाजारों में धन की तंगी होने से ग्राहकी के अभाव में दो रुपए घटकर इंडोनेशिया का टिन 1410 रुपए रह गया। पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी दो रुपए घटकर पुर्जा 312 रुपए एवं चादरी देशी 220 रुपए प्रति किलो रह गये। गौरतलब है कि बीते दिनों आई भारी तेजी के बाद पूना व हैदराबाद लाइन का माल यहां उतरने लगा है जिससे बाजार दो दिन में 5 रुपए घट गये।