पंजाब में कभी भुखमरी नहीं रही, हर किसी को काम करना चाहिए: एसएस धर्मसोत


चंडीगढ़  03 जनवरी -नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में पंजाब 2 पॉइंट खिसकने पर पंजाब के मंत्री एसएस धर्मसोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब में कभी भुखमरी नहीं रही। हर किसी को काम करना चाहिए, जो काम करता है वह कभी भुखमरी से नहीं मर सकता। ये गलत आंकड़े हैं। हम आटा और दाल मुफ्त में देते हैं, क्या लोग रोटी भी नही पका सकते।