आस्ट्रेलिया में आग लगने से भारी तबाही वाली स्थिति

मेलबोर्न, 3 जनवरी (सरताज सिंह धौल) : जंगली आग से अब तक 30 के करीब लोगों के लापता होने की खबर है। 50 स्थानों पर ऐसी आग लगी है जो काबू में नहीं आ रही व वह लगातार नुकसान कर रही है। प्रधानमंत्री स्कौट मौरिसन ने खुद जाकर उन स्थानों का दौरा किया है, जहां लोगों का भारी नुकसान हुआ है जबकि वह लोगों का हाल-चाल पूछ रहे थे ताकि उनको पीड़ितों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। कईयों ने प्रधानमंत्री को मूर्ख तक कहा व कईयों द्वारा उसके साथ हाथ मिलाने से भी इंकार कर दिया।