दुस्साहस से पहले सौ बार सोचेगा दुश्मन : नरवाने

नई दिल्ली, 3 जनवरी (वार्ता) : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा है कि बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक का सीमा पार इतना कड़ा संदेश गया है कि भले ही वहां आतंकवादी शिविर फिर से सक्रिय हो रहे हैं लेकिन किसी भी नापाक हरकत को अंजाम देने से पहले आतंकवादी और उनके आका सौ बार सोचेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद शांति स्थापित हुई है और पत्थर फेंकने तथा अन्य आतंकवादी गतिविधियों में कमी आई है। आने वाले समय में स्थिति और सुधरेगी। पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर सेना के विशेष फोकस पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सीमाओं पर शांति बनाये रखने का मूलमंत्र यही है कि हम अपनी ताकत बढायें और हर स्थिति से निपटने की क्षमता पैदा करें। परमाणु हथियारों को प्रतिरोधक क्षमता तक सीमित बताते हुए उन्होंने कहा कि अब तक इनकी भूमिका यही रही है।