ननकाना साहिब के मुद्दे पर राजनीति न की जाये - सहौली

नाभा, 05 जनवरी - (कर्मजीत सिंह) - पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुए घटनाक्रम पर राजनीति न की जाये। यह बात अकाली दल स्वतंत्र के राष्ट्रीय प्रधान परमजीत सिंह सहौली ने कुछ चुनिंदा  पत्रकारों के साथ बातचीत करते कही। उन्होंने कहा कि करतारपुर का रास्ता खुलने के बाद जैसे भारत -पाकिस्तान के संबंध अच्छे हो रहे थे वह दोनों देशों के कट्टर लोगों को बर्दाश्त नहीं हुए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर साहिब का रास्ता खोलकर दोनों देशों के संबंध अच्छे बनाने में पहल की थी। वहीं दूसरे ओर भारत के कट्टर नेता और आरएसएस के समर्थक नेता जो भद्दी बयानबाजी कर रहे हैं वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और दोनों मुल्कों के संबंध प्यार और सदभावना वाले बनाने में पहल करनी चाहिए।