ठंड के बावजूद बिजली की मांग बढ़कर 1218 लाख यूनिट तक पहुंची

पटियाला, 5 जनवरी (जसपाल सिंह ढिल्लों/परगट सिंह): पंजाब अंदर जिस समय पर सर्दी का मौसम आता है तो बिजली की उपयोग का आंकड़ा घटता बढ़ता रहता है। इस समय पर पंजाब अंदर बिजली की उपभोग 1218 लाख यूनिट पर पहुंच गई है जब कि पिछले वर्ष इसी दिन बिजली की उपभोग का आंकडा 1163 लाख यूनिट पर था। इस समय पर बिजली निगम ने निजी क्षेत्र से बिजली की ख़रीद घटाकर अब कुछ अपने ताप बिजली घरों का उत्पादन भी शुरू कर लिया है। इस समय पर बिजली निगम का अपने ताप बिजली घरों का उत्पादन 153.64 लाख यूनिट चल रहा है जब कि पिछले वर्ष बिजली का उत्पादन यहां 38.43 लाख यूनिट पर था। बिजली निगम का इस समय पर अपना बिजली उत्पादन नैट 402 लाख यूनिट पर है जब कि पिछले वर्ष 287 लाख यूनिट पर था। बिजली निगम ने रोपड़ और लहरा मोहब्बत का बिजली उत्पादन इस नये वर्ष से शुरू किया है। इस समय पर बिजली के निजी ताप बिजली घरों से जो बिजली ख़रीद 689 लाख यूनिट हो रही थी इस समय पर कम होकर 315 लाख यूनिट पर आ गई है। निजी ताप बिजली घरों से बिजली की ख़रीद घटाने कारण ही बिजली निगम ने अपने ताप बिजली घरों में चला लिया है। बिजली निगम की कुल बिजली ख़रीद का आंकडा अब 1018 लाख यूनिट पर है परन्तु पिछले वर्ष यह आंकडा 1264 लाख यूनिट पर था। बिजली निगम के आंकड़े बताते हैं कि बिजली निगम की तरफ से इस समय पर सरहदी क्षेत्र और जनरल वर्ग के कृषि के साथ संबंधित किसानों को ट्यूबवैलों की बिजली 10 घंटे दी जा रही है जब कि आलू उतपादकों को 5 घंटे बिजली दी जा रही है।