मुरुगप्पा ग्रुप के बोर्ड में अपना हक लेने के संघर्ष में जुटीं वल्ली अरुणाचलम

मुम्बई, 6 जनवरी (एजैंसी) : 100 साल से ज्यादा पुराने मुरुगप्पा ग्रुप की वारिसों में शामिल वल्ली अरुणाचलम इस ग्रुप की होल्डिंग कम्पनी के बोर्ड में अपने पिता की जगह लेने के लिए ‘अकेले लड़ाई’ लड़ रही हैं। बोर्ड में केवल पुरुष सदस्य हैं। अरुणाचलम ने ईटी को न्यूयॉर्क से फोन पर बताया, ‘हम यही चाहते हैं कि या तो हमें ग्रुप की होल्डिंग कम्पनी अंबाडी इन्वेस्टमैंट्स में एक बोर्ड सीट दी जाए या कम्पनी में हमारे स्टेक की फेयर मार्किट वैल्यू दी जाए।’
अंबाडी इन्वेस्टमैंट्स के पास 5 अरब डॉल के शेयर
अरुणाचलम न्यूयॉर्क में रहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी बहन और मैं पढ़े-लिखे हैं। हमारे पास अनुभव है। लिहाजा हमें बोर्ड में जगह मिलनी चाहिए।’ अंबाडी इन्वैस्टमैंट्स के पास चेन्नई के 119 साल पुराने मुरुगप्पा ग्रुप की विभिन्न कम्पनियों में 5 अरब डॉलर के शेयर हैं।