JNU हमले से नाराज प्रोफेसर सीपी चंद्रशेखर ने मोदी सरकार की सांख्यिकी समिति से दिया इस्तीफा


नई दिल्ली 07 जनवरी - जेएनयू में रविवार को छात्रों पर हुए हमले के बाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सीपी चंद्रशेखर ने खुद को मोदी सरकार की कमेटी से अलग कर लिया है। भारत के आर्थिक डाटा पर कमेटी की आज पहली समीक्षा बैठक होने वाली थी, लेकिन इस बैठक से पहले ही प्रोफेसर सीपी चंद्रशेखर कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। पिछले महीने ही सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने इकोनॉमिक स्टैटिस्टिक्स पर स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया था। चंद्रशेखर ने मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर कर कहा कि मोदी सरकार के साथ काम करना मुश्किल है, जिससे आपका विश्वास उठ चुका हो।