पाक में सैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट मरे

अमृतसर, 7 जनवरी (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान हवाई सेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 पायलटों की मौत हो गई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पाकिस्तानी हवाई सेना के प्रवक्ता अनुसार यह हादसा पाक के मीयांवाली नज़दीक हुआ। एफ.टी.-7 विमान अपनी रूटीन की सिखलाई पर था। हादसे में मारे गए पायलटों की पहचान सकुअैडरन लीडर हारिस बिन खालिद और फ्लाईंग अफसर इबाद-उर-रहमान के तौर पर हुई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए हवाई सेना के हैडक्वार्टर द्वारा जांच बोर्ड बनाया गया है। इससे पहले पिछले वर्ष अक्तूबर में पाक पंजाब के गुज्जरांवाला ज़िले में वज़ीराबाद के नज़दीक सेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे।