ढाडी परंपरा के वारिस ईदू शरीफ को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

नाभा /पटियाला, 08 जनवरी - (कर्मजीत सिंह) - पंजाब की परंपरागत गायकी और ढाडी गायन परंपरा के वारिस मोहम्मद शरीफ ईदू, जोकि ईदू शरीफ के नाम से प्रसिद्ध थे, की मृतक देह को आज उनके नाभा के पास स्थित जद्दी गांव ललोढा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर उनके पारिवारिक सदस्यों, मशहूर शख्सियतों और प्रशंसकों समेत बड़ी संख्या में इलाके के लोगों ने नम आंखों से उन्हें अलविदा कहा। ईदू शरीफ को नमाज-ए-जनाजा अदा करने के बाद सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले लोकसभा मैंबर परनीत कौर की ओर से नाभा के नायब तहसीलदार कुलभूषण और पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, जिनके विधानसभा हलका पटियाला देहाती में गांव ललौडा पड़ता है, द्वारा उनके निजी सचिव बहादुर खान ने ईदू शरीफ की मृतक देह पर शॉल और फूल मालाएं भेंट की। जबकि पटियाला के डिप्टी कमिश्नर  कुमार अमित द्वारा जिला लोक संपर्क अधिकारी स. इशविन्दर सिंह ग्रेवाल ने ईदू शरीफ की देह पर फूल अर्पित किये। करीब 75 वर्षीय ईदू शरीफ पिछले लंबे समय से लकवे की बीमारी से पीड़ित थे और उन्होंने बीते दिन अंतिम सांस ली।