कनाडा : किराएदार से मारपीट करने वाले पंजाबी को कैद 

ऐबटसफोर्ड, 8 जनवरी (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): कनाडा के वेनकूवर आइलैंड के शहर डंकन की प्रादेशिक अदालत के जज रौजर कटलर ने 55 वर्षीय पंजाबी केहर गैरी संघा को अपनी किराएदार महिला की मारपीट करने व जबरदस्ती  बंदी बनाने के आरोप के तहत सवा 5 साल कैद व दो साल प्रोबेशन की सज़ा सुनाई है। अदालत में सुनवाई मौके सरकारी वकील स्टीव रिचर्ड ने बताया कि उक्त पीड़ित महिला केहर संघा के काऊचन वैली एरिया में स्टैम्पस रोड पर खेत में बने घर की बेसमैंट में किराए पर रहती थी। 7 अप्रैल 2017 को उक्त घर से 2 हज़ार डालर कैश व एक सोने की चेन चोरी हो गए जोकि केहर संघा के थे। वकील स्टीव रिचर्ड ने बताया कि केहर संघा को संदेह था कि चोरी किराएदार महिला ने की है। गुस्से में उसने महिला को बुरी तरह पीटा और मारपीट के बाद कुर्सी पर बैठाकर तार व बैल्ट से बांध दिया और चार दिन उसे अपने घर में बंदी बनाकर रखा और 11 अप्रैल को उक्त महिला घर से भागने में सफल हो गई। पुलिस ने उसी दिन केहर संघा को गिरफ्तार कर लिया था।