आस्ट्रेलिया में पानी की बचत हेतु 10 हज़ार ऊंटों को मारने के आदेश

सिडनी, 8 जनवरी(हरकीरत सिंह संधर): आस्ट्रेलिया में पानी की बचत करने के लिए 10 हज़ार ऊंटों का कत्ल करने के आदेश दिए हैं। आस्ट्रेलिया इस समय जंगलों की आग के कारण बढ़े संकट से गुज़र रहा है और पानी की बढ़ी किल्लत बारिश न पड़ने के कारण हो रही है। साऊथ आस्ट्रेलियन डिपार्टमैंट फार इनवायरमैंट व वाटर की रिपोर्ट के मुताबिक पानी की कमी से कई जानवर प्यासे मर रहे हैं। ऊंट बहुत ज्यादा पानी पीते हैं, इन ऊंटों को हैलीकॉप्टर के द्वारा निशानेबाजों के द्वारा अगले 5 दिनों में मार दिया जाएगा। यहां गौरतलब है यह ऊंट आस्ट्रेलिया में सामान इधर-उधर ले जाने के काम आते हैं, पर जब से इंजन चल पड़े हैं तब से ऊंट बेकार हो गए हैं। ऊंटों की संभाल में मिलीयन डॉलर खर्च हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह फसलें बर्बाद कर देते हैं और दूसरे जानवरों के भोजन व पानी पी जाते हैं। अब इन 10 हज़ार ऊंटों को मार दिया जाएगा।