मोटरसाइकिल शो के दौरान नज़र आए प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध के मोटरसाइकिल

टोरांटो, 8 जनवरी (हरजीत सिंह बाजवा): गत दिवस मिसीसागा के इंटरनैशनल सैंटर में नार्थ अमरीका का एक बढ़ा मोटरसाइकिल शो हुआ जिसमें जहां प्रथम-द्वितीय विश्व युद्ध के समय के मोटरसाइकिल प्रदर्शनी में लगे हुए देखे, वहीं आधुनिक प्रकार के हज़ारों ही मोटरसाइकिल इस शो में नज़र आए। इस शो के दौरान मोटरसाइकिल और इनके कलपुर्जे बनाने वाली कम्पनियों ने अपनी-अपनी कम्पनी का साजो-सामान प्रदर्शनी में लगाया हुआ था। यहां मोटरसाइकिलों से संबंधित हर प्रकार सामान देखने को मिल रहा है और दूसरा यह एक बाजार की तरह भी है, जहां लोग खरीदारी भी कर रहे हैं। यहां पुराने समय के कुछ मोटरसाइकिल प्रदर्शनी के लिए लेकर आए एन ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके बच्चों की तरह हैं, जिनकी वह संभाल करता है और एक मोटरसाईकिल रॉयल इनफील्ड बारे उसने बताया कि यह 1953 माडल है और उसके पास 1940 माडल और इससे भी पुराने कुछ मोटरसाइकिल हैं, जिनके बारे में उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल ब्रिटिश आर्मी के लिए बनाए गए थे और इनको दूसरी संसार जंग में वह ऊंची-नीची जगहों जहां गाड़ियां नहीं जा सकतीं वहां एमरजैंसी सेवाओं, चिठ्ठी पत्र, दवाईयां आदि ले जाने के लिए प्रयोग किया जाता था।