जीएसटी को आसान बनाने में जुटे हैं 12 देशों के अधिकारी

नई दिल्ली, 8 जनवरी (एजेंसी): बजट की तैयारी जोरों पर है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें इनकम टैक्सपेयर्स को राहत मिल सकती है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार टैक्स सिस्टम को ज्यादा सरल बनाने की दिशा में काम कर रही है। ईमानदार टैक्सपेयर्स के कोई परेशानी ना होए हम इसके लिए प्रयासरत हैं।
सरकार हर सुझाव का स्वागत करती है. सीतारमण
सीएआईटी (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के कार्यक्रम में अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी सिस्टम को बेहतर बनाने को लेकर किसी तरह की सलाह का सरकार स्वागत करती है। अभी तक जितनी भी सलाह मिली हैं, उनको ध्यान में रखकर सरकार ने जरूरी कदम उठाए हैं।
12 से ज्यादा देशों के टैक्स अधिकारियों की मदद
जानकारी के लिए बता दें कि गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में कारोबारियों को आ रही दिक्कतें दूर करने और इसका अनुपालन आसान करने के लिए केंद्र सरकार करीब एक दर्जन देशों के जीएसटी अधिकारियों और विशेषज्ञों की मदद ले रही है। पिछले दिनों देश भर में जोनल स्तर पर स्टेकहोल्डर्स के साथ हुई बैठकों में दर्ज शिकायतों और सुझावों के आधार रिटर्न और रिफंड की प्रक्रिया और सरल करने की कवायद शुरू हो चुकी है।