टी-20 में सबसे तेज़ी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने विराट

इंदौर, 8 जनवरी (एजैंसी) : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने हिस्से एक और रिकार्ड दर्ज करा लिया। वह टी-20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 में यह मुकाम हासिल किया। कोहली ने कप्तान के तौर पर 30वीं पारी में 1000 रन पूरे किए। वह भारत के दूसरे और कुल छठे कप्तान बन गए हैं।  धोनी ने 62 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1112 रन बनाए हैं। कोहली के अब 71 पारियों में 2663 रन हो गए हैं। टी-20 विश्व 
कप टीम में होगा एक सरप्राइरज पैकेज : विराट
विराट कोहली ने कहा है कि इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम में एक सरप्राइज पैकेज हो सकता है, जो बेहतरीन तेजी और बाउंस के साथ गेंदबाजी करेगा। कोहली ने यह बात कहते हुए नवदीप सैनी की तरफ इशारा किया है, जिन्होंने श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दो विकेट लिए।