श्री ननकाना साहिब में हमले को लेकर गौरव आहलुवालिया तलब

अमृतसर, 8 जनवरी (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के ज़िला श्री ननकाना साहिब में गुरुद्वारा श्री जन्म अस्थान के मुस्लिम प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा किए हमले और पेशावर में परविंदर सिंह नाम सिख नौजवान की हत्या के मामले को लेकर पाक उल्टा भारत पर आरोप लगा रहा है। पाक ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव आहलुवालिया को तलब कर भारत के उक्त मामले को लेकर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाते अपना विरोध जताया है। पाक के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गौरव आहलुवालिया को दक्षिणी एशिया और सार्क मामलों के डायरैक्टर जनरल ज़ाहद हफीज़ चौधरी ने तलब किया और गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले और पेशावर में सिख नौजवान के हुए कत्ल का विरोध जताया। प्राप्त जानकारी अनुसार जाहद हफीज़ चौधरी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का संविधान सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है और पाक सरकार सभी अल्पसंख्यक के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।