शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार 8वीं, 10वीं और 12वीं श्रेणियों के लिए अंग्रेजी विषय का लिया जायेगा प्रैक्टिकल 

एसएएस नगर, 09 जनवरी - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से अकादमिक साल 2019 -20 की वार्षिक परीक्षाओं में पहली बार 8वीं, 10वीं और 12वीं श्रेणियों के लिए विषय अंग्रेजी का प्रैक्टिकल भी लिया जायेगा। विद्यार्थियों को इस संबंधी तैयारी करवाई जा चुकी है। बोर्ड के वाइस चेयरमैन बलदेव सचदेवा ने प्रैक्टिकल संबंधी जानकारी देते बताया कि 8वीं, 10वीं और 12वीं श्रेणियों के लिए वार्षिक परीक्षाओं में अंग्रेजी विषय का प्रैक्टिकल, लिसनिंग एंड स्पीकिंग स्किल टेस्टिंग के तौर पर लिया जायेगा और हर टेस्ट का आंतरिक मूल्यांकन 10 अंकों में से किया जायेगा। 10वीं और 12वीं श्रेणी के लिए यह मूल्यांकन सीसीई मोडयूल के तहत ही लिया जाना है जबकि 8वीं श्रेणी के लिए प्रैक्टिकल के अंक सीसीई मोडयूल से अलग होंगे। जिसका सारा विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।