दुबई में भारतीयों को तत्काल पासपोर्ट में होगी आसानी

दुबई, 10 जनवरी (एजेंसी): दुबई और उत्तरी अमीरात में रहने वाले भारतीय अब कुछ शर्तों के तहत एक ही दिन में जारी किए जाने वाले पासपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे, जिसमें उच्च शुल्क भी शामिल है। इसकी घोषणा यहां वाणिज्य दूतावास ने की है। गल्फ न्यूज ने एक रिपोर्ट में कहा कि दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत विपुल ने गुरुवार को घोषणा की कि वाणिज्य दूतावास तत्काल पासपोर्ट (आपातकालीन मामलों में) जारी करना शुरू करेगा। विपुल ने यह घोषणा प्रवासी भारतीय दिवस (नॉन रेजिडेंट इंडियन-एनआरआई डे) समारोह के दौरान की। उन्होंने कहा कि तत्काल पासपोर्ट के लिए उसी दिन सेवा जारी की जा सकती है, जब बीएलएस इंटरनेशनल के कार्यालय में दोपहर से पहले आवेदन जमा किया जाए। बीएलएस अल खलीज सेंटर, बुर दुबई स्थित भारतीय पासपोर्ट और वीजा आवेदनों के लिए आउटसोर्स सेवा प्रदाता है। महावाणिज्यदूत ने कहा, ‘‘हम पहले से ही 24 घंटे में तत्काल पासपोर्ट जारी करते हैं। हम उससे एक कदम आगे जा रहे हैं। हम उसी दिन तत्काल पासपोर्ट जारी करने जा रहे हैं, अगर इसके लिए दोपहर 12 बजे से पहले आवेदन किया जाता है। शाम तक हम तत्काल पासपोर्ट जारी कर सकते हैं।’’