पंजाब राज्य महिला आयोग में नए सदस्य शामिल

चंडीगढ़, 10 जनवरी (अ.स.) : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा आज पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पंजाब राज्य महिला आयोग में 7 नए सदस्यों को शामिल किया गया। इन 7 सदस्यों जिनमें किरनप्रीत कौर, गीता अरोड़ा, इंद्रजीत कौर, मधु शर्मा, राजेश्वरी कौशिक, सर्वजीत कौर व कुलदीप सपना शामिल हैं, ने मंत्री के साथ मुलाकात की जबकि 2 सदस्य शालिनी शर्मा व जगदर्शन कौर नहीं आ सके। इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वास्तव में आयोग में 9 सदस्य नियुक्त किए गए हैं परंतु आज केवल 7 सदस्यों ने मंत्री के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आयोग में नए नियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए मंत्री ने उन्होंने महिलाओं की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने की अपील की और इस बात पर बल दिया कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए दिशा-निर्देशों व कानूनों को सही अर्थों में लागू किया जाए। इस अवसर पर आयोग के चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी भी मौजूद थे।