कैप्टन ने 500 सिखों को बेदखल करने की रिपोर्टों पर कमल नाथ से की बातचीत 

चंडीगढ़, 10 जनवरी (अ.स.): मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति के कबायली ब्लाक से 500 सिखों को बेदखल करने की रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को इस मामले संबंधी तथ्यों की पड़ताल व पता लगाने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है और यह भी यकीनी बनाने के लिए कहा कि बेदखल किए सिख बेघर न हों या उन्हें कोई परेशानी पेश आए। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने इस मुद्दे संबंधी टैलीफोन पर बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने इस फैसले बारे अवगत करवाया। पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ व विधायक कुलदीप वैद व हरमिंदर सिंह गिल इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस प्रतिनिधिमंडल में कमिश्नर पटियाला डिवीज़न दीपिंदर सिंह, आई.ए.एस., डायरैक्टर लैंड रिकार्डज़ कैप्टन करनैल सिंह, राजस्व कंसलटैंट नरिंदर सिंह संघा भी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के समकक्ष के साथ बातचीत के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने उन्हें इन 500 सिखों के पुनर्वास संबंधी वैकल्पिक प्रबंध करने की अपील की।