रेलवे बोर्ड ने राजधानी ट्रेनों की तर्ज पर तेजस ट्रेनों का निर्माण करने आरसीएफ को दिया लक्ष्‍य

हुसैनपुर,11 जनवरी - (कौड़ा) - रेल कोच फैक्‍टरी के  महाप्रबंधक रवीन्‍द्र गुप्‍ता ने आरसीएफ के उत्‍पादन तथा नए आने वाले कोच डिजाइन के संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्‍होनें रेल कोच फैक्‍टरी में हो रहे उत्‍पाद प्रक्रियाओं तथा नए उत्‍पादों के बारे में अवगत कराया। उन्‍होनें बताया कि भारतीय रेल में नए प्रकार के कोचों का डिजाइन तथा निर्माण करने में आरसीएफ हमेशा ही अग्रणी रहा है। आरसीएफ ने कई नए डिजाइन जैसे एलएचबी थ्री टियर, डबल डैकर, हमसफर, तेजस इत्‍यादि कोचों का डिजाइन तथा निर्माण करके देश की सेवा में दिए हैं। उन्‍होनें आगे बताया कि यह फैक्‍टरी विश्‍व के आधुनिकतम् इकाइयों मे एक है तथा यहां के कर्मचारियों में भरपूर तकनीकी कुशलता है। इसी कड़ी में वित्‍तीय वर्ष 2020-21 में रेल कोच फैक्‍टरी, कपूरथला में कई अत्‍याधुनिक सुविधाओं वाले कोचों का निर्माण किया जायेगा। साथ ही रेलवे बोर्ड ने आरसीएफ को वर्तमान मे चल रही राजधानी ट्रेनों की तर्ज पर तेजस ट्रेनों का निर्माण करने का लक्ष्‍य दिया है।