लौंग में अब माल खरीदिये

नई दिल्ली, 11 जनवरी (एजैंसी): लौंग का स्टॉक धीरे-धीरे घट जाने से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में नीचे के भाव से 70 डॉलर प्रति टन की और तेजी आ गयी। वहीं पिछले कई महीनों के मंदे के बाद नीचे वाले भाव में लोकल व चालानी मांग निकलने लगी है, जिससे यहां से बाजार भरपूर तेज लग रहा है। पुराने माल इंडोनेशिया, जंजीबार व मैडागास्कर का लगभग निबट चुका है तथा बाजार को लौंग की डंडी मंदे भाव बिककर खराब कर रही थी, वह 80 प्रतिशत स्टॉक से समाप्त हो चुकी है तथा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अप्रैल में आने वाली जंजीबार, मैडागास्कर व इंडोनेशिया में लौंग की फसल बढ़िया नहीं है। अभी कोमरान की आई हुई फसल अक्टूबर में निबट चुकी है। आने वाली फसलें अनुकूल न होने तथा इंडोनेशिया, मैडागास्कर से अन्य मुस्लिम देशों में वातावरण अच्छा न होने से वहां के निर्यातक अपना स्टॉक मंदे भाव में नहीं निकालना चाह रहे हैं। दूसरी  ओर भारतीय निर्यातक लिवाली करने लगे हैं, जिससे 9200 डॉलर प्रति टन की लौंग अब 9270 डॉलर बोलने लगे हैं। यहां भी जंजीबार का हल्का माल 490/500 रुपए भी बिक रहा है, लेकिन 530/540 रुपए बढ़िया क्वालिटी की बोल रहे हैं। आज के भाव आयात करने पर लौंग काफी ऊंची पड़ रही है। आने वाली नई फसलाें में पोल की खबर पुष्ट हो चुकी है। इस बार कोमरान एवं जंजीबार का माल भी गत दिनों कम आया था। केवल बाजारों में रुपए की तंगी होने से स्टॉक के माल कारोबारियों ने मंदे भाव पर काट दिये। इन सारे हालातों को देखते हुए वर्तमान भाव की लौंग 100 रुपए प्रति किलो यहां से तेजी का अंदेशा बनने लगा है। अत: अब माल खरीदना चाहिए।