आज अमित शाह से भेंट करेगा शिरोमणि कमेटी का प्रतिनिधिमंडल

अमृतसर, 11 जनवरी (जसवंत सिंह जस्स): भाई बलवंत सिंह राजोआणा की मौत की सज़ा को उम्रकैद में तबदील करवाने व मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश सहित सिखों के साथ हुई अनियमितताओं सहित अन्य सिख मामलों संबंधी बातचीत करने के लिए शिरोमणि कमेटी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल कल 12 जनवरी को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करेगा। इस संबंधी बातचीत करते हुए शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने बताया कि इस संबंधी गत दिनों शिरोमणि कमेटी की फतेहगढ़ साहिब में हुई कार्यकारिणी कमेटी मेें भी फैसला किया गया था और वह पटियाला जेल में बंद भाई राजोआणा के साथ मुलाकात भी करके आए थे। उल्लेखनीय है कि 550वें प्रकाशोत्सव समागमाें मौके केन्द्र सरकार ने भाई राजोआणा की सज़ा को उम्रकैद में तबदील करने के फैसले के बाद फिर यू टर्न ले लिया था। इस अवसर पर भाई लौंगोवाल ने शिरोमणि कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को पाक दूतावास द्वारा वीज़ा न देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा होना अफसोसजनक है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सिखों के महान अस्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के खिलाफ साम्प्रदायिक लोगों द्वारा उपयोग की गई दुर्भाग्यपूर्ण व सिख विरोधी टिप्पणियों के मामले में शिरोमणि कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान जाने की स्वीकृति न देना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दूतावास को इस पर पुन: गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पाकिस्तान दूतावास तक पुन: पहुंच की जाएगी और पाकिस्तान ओकाफ बोर्ड के साथ भी सम्पर्क किया जाएगा।