सिख गदरी योद्धाओं की तस्वीरें सिख अजायब घर में सुशोभित

अमृतसर, 11 जनवरी (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी द्वारा अंतरिंग कमेटी के फैसले अनुसार आज श्री हरिमंदिर साहिब के केन्द्रीय सिख अजायब घर में 18 सिख गदरी योद्धाओं की तस्वीरें स्थापित की गई। इन तस्वीरों से पर्दा हटाने की रस्म शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल, श्री हरिमंदिर साहिब के सिंह साहिब ज्ञानी गुरमिंदर सिंह तथा सिंह साहिब ज्ञानी बलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्यों द्वारा निभाई गई। इससे पहले हजूरी रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्त्तन कर संगतों को निहाल किया गया। उपरांत भाई कुलविंदर सिंह ने अरदास की। इस दौरान गदरी बाबाओं के परिवारों को शिरोमणि कमेटी द्वारा भाई गुरदास हाल में आयोजित किये गए एक अंतर्राष्ट्रीय समारोह दौरान शिमणि कमेटी के प्रधान भाई लौंगोवाल द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में विशेष तौर पर कनाड़ा से करीब 50 मैंबरीय जत्था भी शामिल हुआ।  इस मौके पर प्रधान भाई लौंगोवाल ने आई संगतों को संबोधित करते हुए गदरी बाबाओं के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिख गदरी योद्धाओं ने देश की आजादी के साथ-साथ विदेशों की धरती पर मानवता के लिए लड़ाई लड़ी। खासकर कनाड़ा के अंदर नस्लीय पक्षपात के खिलाफ सिख गदरी बाबाओं ने जोरदार आवाज उठाई। समारोह दौरान शिरोमणि कमेटी के महासचिव एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, कनाड़ा के सांसद सुख धालीवाल, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सरी के प्रधान बलबीर सिंह निझर, गदर मैमोरियल सोसाइटी कनाड़ा के प्रधान डा. गुरविंदर सिंह धालीवाल, जत्थे. महिन्दर सिंह महिसमपुर तथा शिरोमणि कमेटी मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने भी संबोधित करते हुए जहां देश की आजादी में सिखों के योगदान पर प्रकाश डाला वहीं विदेशों में मानवीय सरोकारों और अधिकारों के लिए लड़ने वाले सिख गदरी योद्धाओं की तस्वीरें केन्द्रीय सिख अजायब घर में लगाने को अहम फैसला बताया। इस दौरान भाई लौंगोवाल ने कनाड़ा से पहुंची प्रमुख सख्शीयतों को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सी. उपप्रधान भाई रजिंदर सिंह मेहता, जुनियर उप-प्रधान गुरबख्श सिंह खालसा, महासचिव हरजिंदर सिंह धामी, अंतरिंग सदस्य मंगविंदर सिंह खापड़खेड़ी, मैंबर भाई राम सिंह, सुरजीत सिंह, भगवंत सिंह सियालका व अन्य मौजूद थे।