जाखड़ द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब को सुखबीर के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील

चंडीगढ़, 11 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : कैबिनेट मंत्री स. तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा बाद में अब पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने दरबार साहिब से गुरबाणी प्रसारण का एकाधिकार खत्म करने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि हरिंमंदिर साहिब से गुरबाणी प्रसारण पर एक टी.वी. चैनल का एकाधिकार गुरु साहिबान द्वारा दिखाए सर्व सांझीवालता के सिद्दांत के विपरीत है। जाखड़ ने फेसबुक से दरबार साहिब से जारी होते पवित्र आदेश को शेयर करने और पी.टी.सी. चैनल द्वारा रोके जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते शिरोमणि अकाली दल के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा गुरु मर्यादा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से उनको श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब करने और पंथक रिवायतों अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुखबीर एक और पार्टी के प्रधान हैं उधर चैनल के मालिक भी खुद है और एस.जी.पी.सी. का प्रधान खुद को ही बनाया है।, ऐसे में आपसी हितों के टकराव के इस व्यवहार में सुखबीर से यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह पंथक पार्टी के प्रधान के रूप में अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे, इसलिए ज़रूरी हो जाता है कि श्री अकाल तख्त साहिब इस मुद्दे पर दखल दे और गुरबाणी तक सबकी पहुंच यकीनी बनाने के लिए कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि एक ओर तो स. सुखबीर सिंह बादल फ्रांस और अन्य दूसरे देशों में सिखों की दस्तार की रक्षा की बातें करते हैं और दूसरी ओर उनके अपने गुरबाणी को किसी एक चैनल की मलकियत बनाने की साज़िशें हो रही हैं और यह सब कुछ घटित भी एस.जी.पी.सी. की छत्रछाया में हो रहा है, जिसके प्रधान के नाम का पर्चा स. सुखबीर सिंह बादल की जेब से निकलता है। उन्होंने स. प्रकाश सिंह बादल को भी अपील की है कि वह इस मामले में निजी दखल देकर एस.जी.पी.सी. द्वारा गुरबाणी के किए जा रहे निरादर को रुकवाएं।