हौजरी यार्न तेज़

नई दिल्ली, 12 जनवरी (एजैंसी): रूई में तेज़ी का रुख होने तथा बुनकरों की मांग बढ़ने से गत सप्ताह के  दौरान सूत बाज़ार में कोर्स काउंट व हौजरी यार्न के भाव 2/5 रुपए प्रति किलो बढ़ गये। सप्लाई कमजोर होने से कॉटन वेस्ट में भी 2/4 रुपए की तेजी रही। उत्तर भारत की मंडियों में जे-34 रूई के भाव 100 रुपए बढ़कर 4050/4150 रुपए प्रति मन हो गये। रूई में तेजी का रूख होने तथा मिलों द्वारा ऊंचे भाव बोले जाने के कारण हौजरी यार्न के भाव 2/3 रुपए बढ़कर 20 नम्बर के भाव 175/180 रुपए, 30 नम्बर 185/190 रुपए तथा 40 नम्बर के भाव 205/210 रुपए प्रति किलो हो गये। सप्लाई कमजोर होने से 4 कोन के भाव 83/87 से बढ़कर 85/90 रुपए, 6 कोन के भाव 88/93 से बढ़कर 90/95 रुपए प्रति किलो हो गये। 2/20 के भाव 132/137 से बढ़कर 135/140 रुपए प्रति किलो हो गये।