पाक में लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी को किया याद

अमृतसर, 12 जनवरी (सुरिन्दर कोछड़) : पाकिस्तान में लोहड़ी के मद्देनज़र भगत सिंह मैमोरियल फाऊंडेशन के चेयरमैन इम्तियाज़ राशिद कुरैशी के नेतृत्व में लाहौर के राजनीतिक कब्रिस्तान में आज पंजाबियों के स्वाभिमान पर के प्रतीक और पंजाबी लोक-गीतों के नायक दुल्ला भट्टी की कब्र पर दुआ की गई। इस मौके पर मुहम्मद इकबाल मुगल, सईद शमशाद हुसैन कादरी, मुहम्मद रियाज़ और वकार मुगल भी हाजिर थे। उन्होंने दुआ करने से पहले ‘दुल्ला भट्टी तेरे खून से, इंकलाब आएगा’ के नारे भी लगाए। कुरैशी ने दुल्ला भट्टी बारे जानकारी सांझी करते बताया कि दुल्ला भट्टी का जन्म सन् 1547 में ज़िला हाफिज़ाबाद के बद्दर इलाके में चुचक गांव के नज़दीक राजपूत फरीद खां भट्टी के घर बीबी लद्धी की कोख से हुआ था। कुरैशी ने इस मौके दुल्ला भट्टी को राष्ट्रीय नायक बताया। उसकी जीवनी स्कूली पुस्तकों में शामिल करने की मांग भी की।