काशी विश्वनाथ में श्रद्धालु धोती व साड़ी में ही कर पाएंगे विग्रह स्पर्श 

वाराणसी, 13 जनवरी (भाषा) : महाकाल मंदिर की तर्ज पर अब बाबा काशी विश्वनाथ के पुरुष दर्शनार्थियों को धोती और महिला दर्शनार्थियों को साड़ी पहनने पर ही विग्रह को स्पर्श करने की अनुमति मिलेगी। साथ ही बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन मंगला आरती से लेकर मध्याह्न आरती से पहले तक ही मिलेगा। मकर संक्रांति के बाद इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूजन दर्शन की व्यवस्था सहित कई अन्य विषयों को लेकर मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषद के सदस्यों के साथ बैठक हुई। बैठक में शामिल विद्वानों ने कहा कि बाबा का स्पर्श दर्शन मध्याह्न आरती से पहले 11 बजे तक किया जा सकता है।