कई नगर कौंसिलों व पंचायतों को वेतन न मिलने से कर्मचारी नाराज़

जालन्धर, 13 जनवरी (शिव): पंजाब म्यूनिसिपल फैडरेशन ने कहा है कि यदि उन्हें वेतन जारी न किया गया तो कर्मचारियों के पास संघर्ष करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रह जाएगा। पंजाब म्यूनिसिपल फैडरेशन के प्रधान गुरप्रीत सिंह वालिया, नैब सिंह, बलबीर खैहरा, सुरिन्द्र टोना, मुहम्मद हनीफ, सतपाल सत्ती, गुरप्रीत मानसा, विजय धारीवाल ने जारी बयान में कहा है कि कई नगर कौंसिलों व नगर पंचायतों के कर्मचारियों को जिस तरह से कई माह से वेतन देरी से मिल रहा है, उसी तरह अब दिसम्बर का वेतन न मिलने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले कौंसिलों, पंचायतों या निगमों को जी.एस.टी. किश्त भेजी जाती थी, पर अब दो माह बाद जी.एस.टी. की किश्त भेजी जा रही है। चाहे कुछ निगमों में कर्मचारियों को वेतन मिल गया है, वह भी इसलिए मिला है कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए दी गई छूट के कारण जो आय हुई है, उसमें से वेतन दिया गया है। अन्य विभागों को वेतन जारी हो जाता है, जबकि स्थानीय निकाय विभाग के कई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है।