बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के विवरणों में 20 तक बिना लेट फीस से संशोधन करवाने का अवसर

एस. ए. एस. नगर, 13 जनवरी (ललिता जामवाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक संस्थाओं को 5वीं और 8वीं श्रेणियों की बोर्ड परीक्षाओं संबंधित दर्ज करवाए गए परीक्षार्थियों के विवरणों, विषयों और स्कूलों के नाम आदि का संशोधन करवाने का मौका प्रदान किया है। बोर्ड के सचिव मोहम्मद तईअब, आईएएस द्वारा जारी जानकारी अनुसार राज्य के समूह स्कूल 5वीं और 8वीं श्रेणियों के परीक्षार्थियों के विवरणों, विषयों और स्कूलों के नाम आदि में 13 से 20 जनवरी तक बिना किसी लेट फीस से संशोधन करवा सकते है। इस उपरांत 21 जनवरी से 17 फरवरी तक परीक्षार्थियों के विवरणों में संशोधन हेतू दफ्तरी फीस 200 रुपए प्रति संशोधन होगी जब कि एक या अधिक विषयों में संशोधन करवाने के लिए 2000 रुपए प्रति विषय फीस जमा करवानी होगी। इस संबंधित मुकम्मल जानकारी बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।