हलका महल कलां के प्रमुख अकाली नेताओं ने की बगावत, ढींडसा का साथ देने का ऐलान

महल कलां, 14 जनवरी - (अवतार सिंह अनखी) - शिरोमणि अकाली दल द्वारा स. सुखदेव सिंह ढींडसा और स. परमिन्दर सिंह ढींडसा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के कारण जिला संगरूर और बरनाला के अकाली वर्करों में पैदा हुआ गुस्सा शांत होता दिखाई नहीं दे रहा। पार्टी की इस कार्यवाही के बाद गुस्साए हलका महल कलां के प्रमुख अकाली नेताओं और वर्करों ने महल कलां में यूथ अकाली दल के जिला प्रधान रूबल गिल कैनेडा, मार्केट कमेटी महल कलां के पूर्व चेयरमैन अजीत सिंह कुतबा, मार्केट कमेटी बरनाला के पूर्व चेयरमैन करनैल सिंह ठुल्लीवाल के नेतृत्व में एकत्रित होकर स्पष्ट तौर पर ढींडसा परिवार का साथ देने का ऐलान किया। नेताओं ने कहा कि स. सुखदेव सिंह ढींडसा द्वारा पार्टी की मजबूती के लिए दिए गए सुझावों पर अमल करने की बजाय पार्टी प्रधान द्वारा तानाशाही रवैया इख्तियार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करना पार्टी के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान के चयन के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में हलका स्तरीय जलसा करके बड़ी संख्या में हलके के अकाली नेता और वर्कर ढींडसा परिवार को अपना समर्थन देंगे। इस समय शिरोमणि अकाली दल अलग-अलग विंगों के नेताओं के इलावा सरपंच, पंच, यूथ क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित थे।