आस्ट्रेलिया में जंगल की आग के कारण हवा विश्व में सबसे दूषित

मैलबोर्न, 14 जनवरी (सरताज सिंह धौल): विक्टोरिया के लोगाें को जंगली आग के कारण बेहद दूषित हवा मेें सांस लेनी पड़ रही है। घने धूएं का प्रभाव गत रात्रि देखने को मिला जब ऐसे लग रहा था जैसे धुंध छाई हो। आस्ट्रेलिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को इस धुएं से बचने के लिए मास्क पहनकर रखने की अपील की है। इस खतरनाक धुएं बारे पहले भी भविष्वाणी की गई थी कि ऐसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उस समय विश्वभर में सबसे दूषित हवा यहां हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हवा की शुद्धता का स्तर खतरनाक बना हुआ है। लोगों को भारी जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। 
अब भी वहां कई स्थानों पर आग लगी हुई है। विक्टोरिया की सरकार उस समय आग की चपेट में आने से जले जानवरों व लोगों के घरों के मलबे को साफ करवाने में लगी हुई है, जिस ओर भी  हवा का रुख होता है उस तरफ ही धूआं फैलता जा रहा है।