भंगड़े की प्रतिमाएं तोड़ने वाले 8 युवक एक दिन के रिमांड पर

 

अमृतसर, 15 जनवरी (गगनदीप शर्मा) : विरासती मार्ग पर लगी सांस्कृतिक प्रतिमाओं को तोड़ने से रोकने पर पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई करने के आरोप में 8 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि एक मौके से फरार बताया जा रहा है। डीसीपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब 1.30 बजे 8/10 युवक आकर विरासती मार्ग पर लगे भांगड़े के बुत्त पर हथौड़े मारकर तोड़ने लग गए। वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई राम सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो सभी ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। ऐसे में मनिंदर सिंह उर्फ मनी निवासी गांव ढाहा पुलिस थाना नूरपुर बेदी जिला रोपड़, अमरजीत सिंह निवासी भाई मंझ सिंह रोड नजदीक गुरद्वारा माता गंगा जी तरन-तारन रोड पुलिस थाना चाटीविंड अमृतसर, रणजीत सिंह निवासी गांव सोहल पुलिस थाना झब्बाल जिला तरन-तारन, हरविंदर सिंह निवासी गांव टिब्बा टप्परीयां पुलिस थाना नूरपुर बेदी तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़, गुरसवेक सिंह निवासी गांव हसनपुर खुर्द पुलिस थाना सदर बटाला जिला गुरदासपुर, रविंदर सिंह निवासी गांव घमोर तहसील और थाना बलाचौर जिला नवां शहर, राजबीर सिंह निवासी कोट भगत सिंह गली नंबर 3 सुल्तानविंड रोड अमृतसर शहर, हरकुंवर सिंह निवासी मोहणी पार्क सामने खालसा कालेज अमृतसर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जबकि अमृतपाल सिंह गांव मेहरों जिला मोगा फरार होने में कामयाब हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 307,434,427,353,186,148,149 और सैक्शन 03 ऑफ द प्रवेंशन ऑफ डेमेजस टू पब्लिक प्रापर्टी एक्ट 1984 के आरोप में केस दर्ज किया गया है। शाम के समय सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करने ले जाया गया।