मामला उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना का - गायक सिद्दू मूसेवाला व मनकीरत औलख के खिलाफ  पुलिस जांच शुरु  

लुधियाना, 15 जनवरी (किशन बाली): माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने के मामले को लेकर आर.टी.आई. एक्टिविस्ट कुलदीप सिंह खैहरा द्वारा पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला और मनकीरत औलख के खिलाफ  की गई शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी मुताबिक बीते दिन कुलदीप सिंह खैहरा ने पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में शिकायत दी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच का काम ए.सी.पी.संदीप वडेरा को सौंपा है औक जांच पूरी कर उन्हें रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इस मामले को लेकर आज कुलदीप सिंह खैहरा अपने साथियों के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। पुलिस कमिश्नर द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि जांच में जो तत्थ सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में कुलदीप सिंह खैहरा ने बताया था कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इन दोनों गायकों द्वारा सिद्दू मूसेवाला और मनकीरत औलखहोए इकट्ठे लगाई महफिल के नाम से एक वीडियो अपलोड की गई है, जिसमें सिद्दू मूसेवाला और मनकीरत औलख द्वारा एक गीत गाया जा रहा है, जिसमें इन दोनों गायकों द्वारा हथियारों का अवैध इस्तेमाल करने और अपराधों को उत्साहित करके युवा वर्ग को गुंमराह करने की कोशिश की गई है, जोकि माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ  है।