जस्टिस ढींगरा की रिपोर्ट मंजूर होने से पीड़ित परिवारों को इंसाफ की उम्मीद जगी - बडूंगर

नाभा,16 जनवरी - (कर्मजीत सिंह) - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की जस्टिस ढींगरा की रिपोर्ट मंजूर किये जाने की प्रशंसा करते कहा कि सिख हत्याकांड के लिए प्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस जिम्मेवार रही है। पूर्व प्रधान ने कहा कि 1984 के दौरान सिखों का बेरहमी से किया गया हत्याकांड कांग्रेस की सोची-समझी साजिश थी, जिसमें कांग्रेस के सीनियर नेता और सीनियर पुलिस आधिकारियों की शमूलियत रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आधिकारियों की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवारों को आज तक इंसाफ नहीं मिल सका। प्रो. बडूंगर ने कहा कि आज जब जस्टिस ढींगरा के नेतृत्व में गठित कमेटी की सिफारिश को मंजूर कर लिया गया है तो बिना किसी देरी के सिख हत्याकांड में शामिल कांग्रेसी नेताओं और पुलिस आधिकारियों के खिलाफ बनती कार्यवाही होगी।