पाकिस्तान को शर्मनाक हरकतों से बाज आना चाहिए - भारत

नई दिल्ली,16 जनवरी - जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार फिर नाकामी हाथ लगी। पाकिस्तान का समर्थन करते हुए चीन ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अन्य देशों का समर्थन लेने की कोशिश की, परंतु किसी ने उनका साथ नहीं दिया और कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है। भारत ने पाकिस्तान के इस कदम को शर्मनाक बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने चीन द्वारा यूएनएससी में बंद दरवाजे के पीछे कश्मीर पर गैर औपचारिक चर्चा किये जाने पर कहा कि इस मंच का दुरूपयोग करने की यह कोशिश पाकिस्तान द्वारा एक यूएनएससी मैंबर के द्वारा की गई थी। रवीश कुमार ने कहा कि आधारहीन आरोप लगाने और खतरनाक स्थिति पेश करने की पाकिस्तान की बेचैन कोशिशों में विश्वसनीयता नहीं थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस तरह की शर्मनाक हरकता दोबारा नहीं करनी चाहिए।