केंद्र सरकार का ब्रू शरणार्थियों पर बड़ा फैसला, मिलेगा प्लॉट और फिक्स डिपॉजिट

नई दिल्ली,16 जनवरी - केंद्र की बीजेपी सरकार ने ब्रू शरणार्थियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में हुई बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और ब्रू शरणार्थियों के प्रतिनिधियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। गृह मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में स्थाई रूप से लगभग 30,000 ब्रू शरणार्थियों को बसाया जाएगा। जिनको चार लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ 40 से 30 फीट का प्लॉट और दो साल तक 5,000 रुपये प्रति माह की नकद सहायता और मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया है।