मलीहा लोधी ने शरीफ से लंदन में की मुलाकात

अमृतसर, 16 जनवरी (सुरिन्दर कोछड़) : संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत मलीहा लौधी ने बीमार पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ से लंदन में मुलाकात की और उनकी तबीयत बारे जानकारी हासिल की। पाक मीडिया के अनुसार लोधी बुधवार दोपहर शरीफ को मिलने के लिए एवनफील्ड अपार्टमैंट में पहुंची, जहां वह अपने पुत्रों के साथ रह रही है। वह वहां लगभग एक घंटा रही। भ्रष्टाचार के एक मामले में 7 वर्ष की जेल की सज़ा काट रहे शरीफ ज़मानत मिलने पर एक महीने बाद 19 नवम्बर को इलाज के लिए लंदन गए हैं। वह दिल से संबंधित रोगों सहित बहुत सी बीमारियों से पीड़ित हैं और लंदन में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि लोधी ने पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल पूछा और उनकी जल्दी ठीक होने की कामना की। उसने शरीफ की पत्नी कुलसुम की सितम्बर 2018 में लंदन में हुई मौत को लेकर भी शोक जाहिर किया। यह भी बताया जा रहा है कि लोधी और शरीफ के बीच कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई। पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने भी शरीफ के साथ मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने अक्तूबर में लोधी को हटा कर मुनीर अकरम को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का नया स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया था।