इमरान खान के मंत्री ने टी.वी. शो में निकाला सैनिक बूट

अमृतसर, 16 जनवरी (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान सरकार के जल स्रोत मंत्री फैसल वावदा ने एक टी.वी. शो की बहस दौरान गुस्से में आकर विरोधी पक्ष को फौजी बूट दिखाया। विरोधी पार्टियों ने इमरान के उक्त मंत्री के इस व्यवहार की आलोचना कर रही हैं, यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी वह ट्रोल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाक में आर्मी एक्ट शोध एक्ट को लेकर टी.वी. डिबेट (बहस) का आयोजन किया गया था और जल स्रोत मंत्री विरोधी पार्टियों को निशाना बनाने के लिए टी.वी. शो में सैनिक बूट लेकर पहुंचे थे। उक्त आर्मी एक्ट के जरिए पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए बढ़ाया गया है। वावदा ने उक्त टी.वी. शो दौरान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की आलोचना करते हुए कहा कि बेशर्म लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं। उन्होंने नवाज़ शरीफ पर हमला बोलते हुए कहा कि चोर (नवाज शऱीफ) को बचाने और देश में फरार करने के लिए आप लोग (शरीफ की पी.एम.एल.एन. पार्टी के लोग) किसी भी हद तक जा सकते हैं। पी.एम.एल.एन. के सदस्य जावेद अब्बासी और पी.पी.पी. नेता कमर ज़मान कायरा भी बतौर मेहमान इस डिबेट में शामिल थे। इसी दौरान बहस बढ़ गई और इमरान खान की सरकार के मंत्री ने बूट निकाल लिया। उसने विरोधी पक्षों को बूट दिखाते हुए कहा कि आप इस बूट के आगे अपने सिर भी झुका सकते हो और इसको सत्कार भी दे सकते हो।