पंजाब सरकार उठाएगी डा. दलीप कौर टिवाणा के उपचार का खर्च : बाजवा

एस. ए. एस. नगर, 16 जनवरी (के. एस. राणा) : स्थानीय फेज़-6 स्थित मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन डा. दलीप कौर टिवाणा के उपचार का सारा खर्च पंजाब सरकार द्वारा उठाया जाएगा। यह घोषणा उच्च शिक्षा व भाषाएं मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने विख्यात साहित्यकार डा. दलीप कौर टिवाणा का मैक्स अस्पताल में हालचाल पूछने पश्चात पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान की। उन्होंने कहा कि विख्यात साहित्यकार डा. दलीप कौर टिवाणा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम रौशन किया है तथा उनकी लिखतें सदैव सामाजिक कदरों-कीमतों को उजागर करती रही हैं। इस लिए ऐसे साहित्यकार का हाथ थामना सरकार का फज़र् बनता है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने उनको डा. टिवाणा का हालचाल जानने के लिए भेजा है और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि पंजाब सरकार द्वारा डा. टिवाणा के उपचार का पूरा खर्च उठाया जाएगा। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री बाजवा ने जहां मैक्स अस्पताल के डाक्टरों से डा. टिवाणा के स्वास्थ्य सबंधी जानकारी हासिल की, वहीं डा. टिवाणा के पति डा. भुपिंदर सिंह तथा उनके सुपुत्र डा. सिमरनजीत सिंह को आश्वासन दिलाया कि डा. टिवाणा को मानक उपचार मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। इस मौके डिप्टी कमिश्नर मोहाली गिरीश दयालन, एसडीएम जगदीप सहगल और कैबिनेट मंत्री के ओएसडी गुरदर्शन सिंह बाहीया भी उपस्थित थे।