सफाई कर्मचारी से गैर ज़रूरी काम न लिए जाएं : कमिशन

चंडीगढ़, 16 जनवरी (एन.एस. परवाना): पता लगा है कि सफाई कर्मचारी कमिशन पंजाब ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सफाई कर्मचारियों से केवल सफाई का काम ही लिया जाए। गैर ज़रूरी व निजी काम लेने वाले अधिकारियों विरुद्ध कड़ी कार्र्र्रवाई की जाएगी, कहा जाता है कि सफाई कर्मचारियों ने कमिशन के नोटिस में यह बात लाई है कि कुछ अधिकारी उन पर दबाव डाल कर ड्यूटी के दौरान उनसे गैर कौनूनी तरीके से अवैध काम करवाते हैं, जिससे वह दुखी हैं। यहां यह बात विशेष तौर पर वर्णनीय है कि पंजाब के कई शहरों में नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में काफी संख्या में अधिकारी सफाई कर्मचारियों से ड्यूटी के अलावा अतिरिक्त व गैर कानूनी काम करवाते हैं, जिस कारण वह डरते हुए कई बार निजी काम करने पर मजबूर हो जाते हैं। कमिशन ने अधिकारियों को भी कहा कि वह सफाई कर्मचारियों को समाज का अंग मान कर उनसे ड्यूटी के समय कोई भी गलत काम न करवाएं।