हर किरदार एक चुनौती शाहिद कपूर

फिल्म ‘कबीर सिंह’ से शाहिद कपूर को दर्शकों का प्यार उसकी सोच से भी ज्यादा मिला। माना जाए तो इस फिल्म से शाहिद कपूर की एक अलग ही पर्सनैलिटी सामने आई। हमेशा से बड़े पर्दे पर शाहिद कपूर को चाकलेट ब्वाय कहा जाता था, लेकिन अब उन्होंने अपनी इस छवि को खत्म कर दिया है। शाहिद हमेशा कुछ नया करते ही रहते हैं। उनके लिए हर एक किरदार चुनौतीपूर्ण होता है। शाहिद हमेशा सच को स्वीकार करने की हिम्मत रखते हैं। अब बात करते हैं उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ की। निर्देशक गौतम तिन्नापुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ मुणाल ठाकुर हैं। यह फिल्म तमिल वर्जन की फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट अगस्त के इर्द-गिर्द  है। शाहिद अपनी फिल्मों को नहीं देखते। उनके अनुसार अगर वह अपनी फिल्मों को देखते हैं तो उनको सिनेमा हाल जैसा एहसास नहीं होता। शाहिद को अपनी फिल्में देखना समय बर्बाद करने जैसा लगता है। ‘जर्सी’ में वह एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद के होठों पर चोट लग गई और होठों पर टांके भी लगे। सूत्रों के अनुसार फिल्म की अधिकतर शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है। साथ ही शाहिद क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए कोचिंग भी ले रहे हैं।