कितनी महत्त्वपूर्ण और कीमती हैं आप ? 

कुछ लोगों के तो मुंह होते हैं, लेकिन कान नहीं होते। ऐसे लोग सिर्फ अपनी ही सुनाते हैं और किसी की सुन कर राजी नहीं होते। जो आपकी सुनेगा ही नहीं वह आपकी मानेगा क्या? आप कितने महत्त्वपूर्ण और कीमती हो, इस बात का एहसास तब ही हो सकता है जब आप में दूसरों को सुनने, समझने और पढ़ने की प्रतिभा हो। सिर्फ किताबें पढ़ लेने से ही काम नहीं चलता। एक लड़की और महिला के लिए यह बात और भी ज़रूरी है कि वह दूसरे व्यक्ति के इरादों को अच्छी तरह समझ सके। वह दूसरे लोगों की आंखें, हरकतें, हाव-भाव और बातों को पढ़ सके। समझ सके और समय पर सही फैसला ले सके। महिला में होश और जोश का सुमेल हो। वह व्यक्ति हर जगह और हर मौके पर स्वयं की, अपनी योग्यता या प्रतिभा की नुमाइश न करने वाला हो। रंग-रूप और सुंदरता आपकी ज़िन्दगी के सिक्के का सिर्फ एक पहलू है। मज़िलों पर चलने के लिए और ज़िन्दगी में कुछ बनने के लिए अच्छे रास्तों की आवश्यकता पड़ती है। कुछ लोगों के लिए गलतियां सबक बनती हैं और कुछ लोगों के लिए पछतावा। किसी को समझे बगैर पसंद न करें और समझे बगैर किसी को गंवाए न। उन लोगों से बचें जो आपको गलतियां करने के लिए उकसाते हैं या मजबूर करते हैं। जो किसी व्यक्ति की खुले दिल से प्रशंसा नहीं कर सकता वह खुद की भी प्रशंसा करने के योग्य नहीं होता। किसी के आंसुओं का कारण न बनें। दुख के समय जो इन्सान सबसे पहले याद आता है वह इन्सान आपके लिए बहुत कीमती होता है। दूसरों की खुशी में शामिल हुए बगैर आप खुद भी खुश और सफल नहीं हो सकते। अगर आप सही हैं तो किसी को गलत साबित करने की जिद्द न करें, क्योंकि आपके लिए इतना ही काफी है कि आप सही हों। अपनी ही गलतियों और अपने ही अवगुणों को पहचानें और जितना जल्दी हो सके उसको दूर करें। यह सच है कि कई बार एक गलती, एक विश्वास, एक उम्मीद और एक सपने को तोड़ कर रख देती है। आपके लिए कीमती है कि उस विश्वास को कभी टूटने न दें और सामने वाले के विश्वास को बनाए रखें। गलत विचार और गलत इरादे वाले इन्सान को अपने रिश्तों से दूर ही रखें। चुप रहने की अपनी ही भाषा होती है। कुछ लोगों के बोल संगीत की तरह होते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जिनके स्वभाव में ही रौणक होती है। कुछ लोगों के काम में ही उनकी योग्यता और सफलता साफ दिखाई देती है। समय कभी भी गलत नहीं होता, गलत तो हम खुद बनाते हैं समय को। ऐसे हालातों को पैदा करके जोकि हमारी सोच से भी परे होते हैं। यह ज्यादा महत्त्वपूर्ण नहीं है कि हमें क्या मिला है, लेकिन यह महत्त्वपूर्ण है कि हम समाज को क्या देते हैं। उस इन्सान को कभी न भुलाएं जिसने मुसीबत के समय में आपकी मदद नहीं की। हम दूसरों की सहायता उस समय नहीं करते जब हमारे पास मदद करने के लिए कुछ होता है, बल्कि हम सहायता उस समय करते हैं जब हमारी इच्छा होती है। प्रत्येक समझाने की कोशिश करता है और समझने की शक्ति भी हर एक के पास नहीं होती। सिर्फ चेहरा ही नहीं आपकी आत्मा भी खूबसूरत होनी चाहिए। सुन्दरता हमारे काम में होनी चाहिए। आपकी असली कीमत उस समय ही पड़ती है जब आप स्वयं की कीमत को समझते हैं। ताकतवर बनें, इसलिए नहीं कि सामने वाले को दबा सकें बल्कि इस लिए ताकतवर बनें ताकि सामने वाला आपको नीचा न दिखा सके। ऐसा कोई काम न करें कि ज़िन्दगी भर आपको शर्मसार होना पड़े।

-अमरजीत बराड़