युवाओं को मात दे रहे हैं गुरदासपुर के क्रमश: 60 व 70 वर्षीय कशमीर सिंह व पूर्ण सिंह

गुरदासपुर, 17 जनवरी (आरिफ): एक तरफ जहां आज के नौजवान खेलों से दूर होकर अन्य कुरीतियों में फंसते जा रहे हैं, वहीं गुरदासपुर के दो ऐसे बुजुर्ग भी हैं जिन्होंने स्कूल समय से खेलना शुरू किया और आज उम्र के 70 वर्ष जीने के बाद भी खेलों को अपने जीवन में जीवित रखा और लगातार देश-विदेश में मास्टर खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।  गुरदासपुर के गांव बबवाला बेरियां के 70 वर्षीय बुजुर्ग पूर्ण सिंह 1985 में सेना में देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए जिसके बाद 1987 में वह पंजाब पुलिस में दोबारा भर्ती हो गए, इन दोनों नौकरियों के दौरान वह देश-विदेश में खेलते रहे। पूर्ण सिंह ने बताया कि उन्होंने सिंगापुर, अमरीका, इंग्लैंड, जापान, हांगकांग, कनाडा आदि देशों में खेला है और अब भी वह अगस्त महीना कनाडा दोबारा खेलने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्ण सिंह अब तक 200 के करीब पदक विभिन्न एथलैटिक्स खेलों में जीत चुके हैं जिनमें से 120 के करीब स्वर्ण पदक हैं और बाकी रजत व कांस्य पदक हैं। इसी तरह गुरदासपुर के ही गांव हरदो बबवाला के 60 वर्षीय कशमीर सिंह भी एथलैटिक्स खेलों में नौजवानाें के लिए मिसाल बने हुए हैं जोकि पंजाब मंडी बोर्ड विभाग से सैक्रेटरी मार्किट कमेटी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।