भारतीय मूल की लापता अमरीकी महिला कार में मृत मिली

 न्यूयार्क, 17 जनवरी (भाषा): अमेरिका के इलिनियोस प्रांत में दो सप्ताह पहले कथित रूप से लापता हुई 34 साल की भारतीय मूल की एक महिला अपनी कार की डिग्गी में रहस्यमय परिस्थिति में मृत मिली है। मीडिया में यह खबर आयी है। इलिनियोस प्रांत के शॉम्बर्ग पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि सुरील डबावाला 30 दिसंबर को जब शॉम्बर्ग में अपने घर नहीं लौंटी तब उनके परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। शिकागो ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, सुरील के परिवारवालों का कहना है कि वह जिम में व्यायाम करने गयी थीं और उन्हें आखिरी बार कार चलाते हुए देखा गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटीं। शिकागो ट्रिब्यून के अनुसार शिकागो पुलिस की प्रवक्ता केली बार्तोली ने कहा कि सुरील के परिवार ने निजी जासूसों की मदद ली जिन्हें शिकागो के वेस्ट गारफील्ड पार्क में सुरील की सफेद सेडान कार मिली। उसके बाद शिकागो पुलिस के अधिकारियों को वहां बुलाया गया। बयान के अनुसार, सुरील के पिता कार की चाबी लेकर वहां पहुंचे और फिर उसकी डिग्गी खोली गयी। उसमें सुरील का शव कंबल में लिपटा रखा था। अधिकारियों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार को मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने उनकी पहचान जारी की। सुरील की बहन ने कहा कि उनके परिवार को कुछ नहीं पता कि उनकी बहन के साथ क्या हुआ। उन्हें पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।